shivaji

Mujhe Tumse Se Kitna Pyaar Hai




कैसे कहूँ मुझे तुमसे कितना प्यार है
कैसे कहूँ ये दिल कितना बेकरार है
एक बार पूछो अपने दिल से
आवाजें वहां भी होती होंगी
अगर जानता तो ऐसी गलती कभी न करता
तुम्हे अपनी जिंदगी में लाने की
अब भी कोशिस हज्जार है

कैसे कहूँ मुझे तुमसे कितना प्यार है
कैसे कहूँ ये दिल कितना बेकरार है..

एक बार पूछो अपने मन से
हलचलें वहां भी होती होंगी
मै चाहता तो तुमपे कभी न मरता
क्या कहूँ तुमसे मिलने को
अब भी इस दिल को इंतजार है
कैसे कहूँ मुझे तुमसे कितना प्यार है
कैसे कहूँ ये दिल कितना बेकरार है...

@ShivajiChandra

Mujhe Tumse Se Kitna Pyaar Hai Mujhe Tumse Se Kitna Pyaar Hai Reviewed by Shivaji chandra on June 21, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.