shivaji

Ab Sab Kuch Acha Lagta Hai




रात वही है बात वही है,
पर न जाने क्यों,

अब सब कुछ अच्छा लगता है|
हर बात पुरानी याद आती थी
दिल मेरा कितना रोता था,
पर न जाने क्यों,

अब सब कुछ अच्छा लगता है|
वो रात गुजारा था मै कैसे,
कितना तड़पता,
था वो दिन मै,
दिल में मेरे आज भी है,
पर न जाने क्यों,

अब सब कुछ अच्छा लगता है|
कैसे कह दू वो सारी बातें,
याद नही वो काली राते,
जिन्दा रहता था मर-मर कर,
पर न जाने क्यों,

अब सब कुछ अच्छा लगता है|
*******************

#ShivajiChandra


Ab Sab Kuch Acha Lagta Hai Ab Sab Kuch Acha Lagta Hai Reviewed by Shivaji chandra on August 07, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.